23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये सदर एसडीओ श्रेयांस तिवारी ने किया पदभार ग्रहण

नये सदर एसडीओ श्रेयांस तिवारी ने किया पदभार ग्रहण

विकास कार्यों को जारी रखते निष्पक्ष आगामी चुनाव, विधि व्यवस्था, बाढ़ आपदा होगी प्राथमिकता सहरसा . कैमूर जिले में पदस्थापित अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी व बीपीएससी 63वें बैच के अधिकारी श्रेयांश तिवारी ने शुक्रवार को सदर एसडीओ के पद पर अपना योगदान ग्रहण किया. पूर्व के सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने उन्हें अपना पदभार सौंप दिया. इस मौके पर मीडिया कर्मियों को संबोधित करते श्रेयांस तिवारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव का समय है. निष्पक्ष चुनाव उनकी प्राथमिकता में होगा. वहीं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे एवं आमलोगों का भी सहयोग लेंगे. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं शासन, प्रशासन द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें मिलेगी, उसे पूरा किया जायेगा. विकास कार्यों को आगे ले जाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आगे वर्षा का समय है ऐसे में आम लोगों की समस्याओं को कम करने एवं हर संभव सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह पूर्व के सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा को लोगों ने सहयोग दिया, उस तरह के सहयोग की वे भी अनुमंडल वासियों से अपेक्षा रखते हैं. अनुमंडल वासियों के अपेक्षा को कभी टूटने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि यहां के लोग काफी अच्छे हैं. इसकी जानकारी उन्हें पूर्व से ही है. उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं में विधि व्यवस्था का कार्य प्रथम स्थान पर रहेगा. पीडीएस की व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम करेंगे. उचित लाभुकों को पीडीएस का लाभ मिले, इसके लिए कार्य करेंगे. पूर्व एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने कहा कि कोसी की हृदयस्थली सहरसा सदर में कार्य करना उन्हें जीवन भर याद रहेगा. यहां के लोग ने जो प्यार दिया, उसकी कल्पना उन्हें नहीं थी. जो बन सका कार्य करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से रूबरू हो सके एवं उनकी कठिनाइयों को समझने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के अनुभव का उन्हें काफी लाभ मिला. जिस कारण वे विकास कार्यों को करने में सफल हो सके. उन्होंने जिले वासियों को शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel