सोनवर्षाराजथाना क्षेत्र के रजवाड़ा-सोहा नहर सड़क मार्ग में बीते मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में 69 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रजवाड़ा गांव निवासी मो अंजीर मिया के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के सोहा रजवाड़ा गांव निवासी मो अंजीर मिया बीते मंगलवार की शाम रजवाड़ा-सोहा नहर मार्ग स्थित आम बगीचे की देखभाल कर पैदल ही अपने घर लौट रहा था. इस दौरान तेज गति से गुजर रहे हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक बीआर 19 एक्स 2768 सवार व्यक्ति ने अनियंत्रित होकर वृद्ध को ठोकर मार दी. घटना के बाद आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल वृद्ध को इलाज के लिए सोनवर्षाराज सीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद पहुंची सोनवर्षाराज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है