सोनवर्षाराज . थाना क्षेत्र के भवड़ा गांव में जमीनी विवाद में गोलीबारी व मारपीट की घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार बाद सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार खजुराहा पंचायत के भवड़ा गांव निवासी विंदेश्वरी यादव व पतरघट थाना क्षेत्र के मोतीपोखर गांव निवासी अमित यादव के बीच 22 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. गुरुवार को अमित यादव अपने अन्य परिजनों के साथ पहुंच विवादित जमीन को जोतने लगा. जिसकी जानकारी मिलने पर भवड़ा गांव निवासी विंदेश्वरी यादव का भाई कमलेश्वरी यादव अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंच जमीन जोतने का विरोध जताने लगा. इस दौरान मारपीट व गोलीबारी की घटना में कमलेश्वरी यादव व सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों के सहयोग से ईलाज के लिए सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार बाद सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई है. मामले में एक व्यक्ति अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है