कहरा. बरियाही बाजार के महालक्ष्मी मंदिर परिसर में 10 वर्ष पूर्व से ही लाखों की सरकारी राशि से अनुसंशित सार्वजनिक विवाह भवन का निर्माण अधुरा रहने से स्थानीय लोगों ने आक्रोशित हो सोमवार को अधुरे विवाह भवन के आगे प्रदर्शन किया. विवाह भवन के अधुरा रहने की मजबूरी में स्थानीय लोगों को जगह के अभाव में अपनी बच्चियों की शादी सड़कों पर ही करनी पड़ती है. स्थानीय वार्ड पार्षद विनय बिहारी सहित स्थानीय शंकर केशरी, पप्पू गोस्वामी, उत्तम केशरी, राजू गुप्ता, दीपक गुप्ता, गोपाल केशरी, शंभु गुप्ता सहित अन्य ने बताया कि पूर्व विधायक स्व संजीव झा द्वारा अनुसंशित राशि से स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए विवाह भवन बनाया जा रहा था. लेकिन बीच में ही कार्य एजेंसी और अधिकारियों की लापरवाही के कारण विवाह भवन अधुरा बना कर छोड़ दिया गया. जिसके कारण भवन खंडहर में तब्दील हो गया है. दीवार भी दरक कर गिरने लगी है. जिसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से भी की गयी, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं किया जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है