Amrit Bharat Train, कुमार आशीष, सहरसा: सहरसावासियों के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी से हरी झंडी दिखाकर सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के लिए अमृत भारत ट्रेन को रवाना किया. यह ट्रेन न केवल क्षेत्र के लोगों के लिए एक नई सौगात है, बल्कि सुविधाओं के लिहाज से भी इसे देश की अब तक की सबसे एडवांस नॉन-एसी ट्रेन माना जा रहा है.
सहरसा स्टेशन पर एलईडी स्क्रीन पर हुआ लाइव टेलीकास्ट
सहरसा जंक्शन पर एक सादा समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. प्लेटफॉर्म पर बनाए गए पंडाल में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन पर मधुबनी में हो रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया. जैसे ही पीएम मोदी ने मधुबनी से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, सहरसा से भी ट्रेन रवाना कर दी गई. इससे पहले, लोको पायलट और रेलवे अधिकारियों ने पारंपरिक विधि से ट्रेन की पूजा-अर्चना की.
तीसरी अमृत भारत ट्रेन सबसे एडवांस
सहरसा से रवाना हुई यह ट्रेन देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस है. इससे पहले दरभंगा-आनंद विहार और मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच दो ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं. हालांकि यह ट्रेन नॉन-एसी है, लेकिन सुविधाओं के लिहाज से यह किसी सुपरफास्ट या एसी ट्रेन से कम नहीं है. इसमें बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट, आधुनिक शौचालय, साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. इस नई सेवा से न केवल सहरसा बल्कि आस-पास के जिलों को मुंबई से बेहतर रेल संपर्क मिलेगा और यात्रियों को यात्रा में नई राहत और अनुभव प्राप्त होगा.
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी पर ये क्या बोल गए पप्पू यादव, बिहार दौरे को लेकर बोले- हम उनसे शर्मिदा हैं
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश