सोनवर्षाराज. नगर क्षेत्र के सोनवर्षा बैजनाथपुर मुख्य मार्ग में सोहा नहर के समीप रविवार को ट्रक की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा पर सवार पांच सवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें आनन फानन में स्थानीय सीएचसी में भर्ती करवाया गया. इसमें गंभीर रूप से जख्मी 50 वर्षीय एक महिला रीना देवी को समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार खगड़िया जिला स्थित बैलदौर प्रखंड के गोगी गांव निवासी पृथ्वी मुखिया अपनी पत्नी रीना देवी व बच्चों में सूरज कुमार, अंशु प्रिया, रीमा कुमारी के साथ सौरबजार थाना क्षेत्र के भवटिया स्थित अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में जा रहे थे. इसी दौरान नगर क्षेत्र के सोहा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से ई रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है