उप डाकघर में रॉउटर में आयी थी तकनीकी गड़बड़ी, नया रॉउटर आने के बाद भी एक सप्ताह में नहीे किया जा सका इंस्टाल सोनवर्षाराज. नगर पंचायत क्षेत्र स्थित उप डाकघर में रॉउटर में आयी तकनीकी गड़बड़ी के बाद से बीते 39 दिनों से समस्त डाक सेवाएं ठप पड़ा हैं. हालांकि गड़बड़ी के बाद विभाग ने बीते 24 जुलाई को उप डाकघर को रॉउटर उपलब्ध करा दिया. लेकिन अब रॉटर इंस्टॉल में बीएसएनएल कर्मी के सुस्त रवैये से रॉउटर उपलब्ध होने के एक सप्ताह बीतने के बाद भी इंटरनेट सेवा बहाल नहीं हो सकी है. ऐसे में संपूर्ण डाक सेवाएं ठप रहने से खासकर रक्षाबंधन पर्व पर भाई को राखी भेजने के लिए बहनों को निराशा हाथ लग रही है. इसके अलावा महीनो से ठप ऑनलाइन सेवा की वजह से ऑनलाइन सुविधा से जुड़ी सभी सेवाओ में खाता संचालन, पासबुक एंट्री, पैसे का लेनदेन, स्पीड पोस्ट को लेकर रोजाना सैकड़ों उपभोक्ताओं को मायूस लौटना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने रोष जताते हुए कहा कि बीते 28 जून को तकनीकी गड़बड़ी से रॉउटर जलने से सेवाएं बंद थी. अब रॉउटर आ चुका है तो सिर्फ एक कर्मी के नहीं आने से पूरा तंत्र ठप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है