24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Airport: सहरसा एयरपोर्ट का रनवे बना परीक्षा केंद्र, जमीन पर बैठकर लिखी गई कॉपियां

Bihar Airport: सहरसा एयरपोर्ट से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक रनवे को एक दिन के लिए परीक्षा केंद्र में तब्दील कर दिया गया. यहां सैकड़ों छात्र-छात्राएं खुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठकर परीक्षा देते नजर आए.

Bihar Airport: बिहार के सहरसा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यह मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां के एयरपोर्ट रनवे को परीक्षा केंद्र बना दिया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं बैठकर लिखित परीक्षा देते दिखाई दिए. रनवे पर जहाजों की लैंडिंग और टेकऑफ होते देखे जाते हैं, लेकिन बिहार में इसका उपयोग अब लिखित परीक्षा के लिए हो रहा है.

क्यों बनाया गया परीक्षा केंद्र

यह मामला सहरसा जिले के हवाई अड्डा परिसर से जुड़ा हुआ है. इस रनवे का उपयोग इन दिनों एक निजी एकेडमी द्वारा किया जा रहा है. यह एकेडमी युवाओं को बिहार पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षाबलों की भर्ती परीक्षा की तैयारी कराती है. पहले फिजिकल ट्रेनिंग देती है और फिर छात्रों की लिखित परीक्षा भी आयोजित करती है. चूंकि लिखित परीक्षा के लिए बड़ी जगह की जरूरत होती है, ऐसे में एकेडमी ने खुले रनवे को ही परीक्षा केंद्र बना दिया है.

हर रविवार को होती है परीक्षा

हर रविवार को यहां परीक्षा होती है, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं. परीक्षा की प्रक्रिया काफी व्यवस्थित ढंग से चलती है- बेंच या डेस्क नहीं होते, छात्र जमीन पर बैठकर उत्तर पुस्तिका में लिखते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रनवे पर कतारबद्ध तरीके से छात्र-छात्राएं बैठे हैं और परीक्षा दे रहे हैं. इस पूरी व्यवस्था को देखकर कई लोग हैरान हैं तो कुछ लोग इसे मजबूरी में किया गया कदम बता रहे हैं.

क्या बोले एकेडमी के संचालक

एकेडमी के संचालक ने कहा कि अगर कहीं और उपयुक्त जगह उपलब्ध होती है तो परीक्षा वहां करवा दी जाती है. लेकिन जब विकल्प नहीं होता तो रनवे का इस्तेमाल कर लिया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि इस स्थान पर वर्षों से फिजिकल ट्रेनिंग होती रही है और अब लिखित परीक्षा भी कराई जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

छात्र बोले- यहां पढ़ाई और परीक्षा दोनों में आसानी

छात्राओं ने कहा कि रनवे की जगह खुले और शांत माहौल के कारण पढ़ाई और परीक्षा दोनों में आसानी होती है. जब भी कोई विमान आता है या उड़ान भरता है, तो वे रनवे को तुरंत खाली कर देते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे शिक्षा के प्रति लगन बताया तो कई ने इसे सुरक्षा में लापरवाही और व्यवस्था की कमी करार दिया. इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 4 और 5 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel