22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सहरसा में फंदे से लटकती मिली महिला की लाश, मौत की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस

Bihar News: सहरसा में एक आंगनबाड़ी सहायिका की बहू की लाश कमरे में फंदे से लटकती मिली. यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का, पुलिस इस मौत की गुत्थी सुलझाएगी.

Bihar News: सहरसा जिले के बनमा इटहरी प्रखंड में आंगनबाड़ी सहायिका की 24 वर्षीय बहू ने फांसी लगाकर जान दे दी. कमरे में फंदे से लटक रहा शव बरामद किया गया. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. हालांकि खुदकुशी का यह मामला संदेहास्पद बना हुआ है. पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त करके मामले की जांच में जुट गयी है. इधर, घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

कमरे में फंदे से लटक रहा था शव

घटना की जानकारी ग्रामीणों को तब मिली, जब मृतका की ननद ने पड़ोसी को फोन करके यह बताया कि मधु (मृतका) फोन नहीं रिसीव कर रही है. जब पड़ोसी वहां पहुंचे तो छतनुमा घर में गुलाबी रंग की साड़ी से मधु की लाश लटक रही थी. घटना संदेह के दायरे में घिरा हुआ है.

ALSO READ: बिहार के यात्री ध्यान दें! 1 जुलाई से इतना बढ़ रहा ट्रेन किराया, तत्काल बुकिंग का भी नियम बदला…

चार साल पहले हुई थी शादी, एक बेटी की थी मां

मिली जानकारी के अनुसार बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के पहलाम वार्ड संख्या 13 निवासी स्वर्गीय विजय ठाकुर के इकलौते पुत्र विभास ठाकुर की शादी चार वर्ष पहले बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी मधु कुमारी उर्फ सुप्रिया के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. दोनों को एक बेटी भी है.

पुणे में रहता है पति, सास-बहू में अनबन की चर्चा

परिवार के भरण पोषण के लिए मृतका का पति पुणे में रहकर मजदूरी करता था. घर में सिर्फ सास और बहू ही रहती थी. ग्रामीणों ने बताया कि शादी के एक-दो वर्ष तक रिश्ता काफी अच्छा रहा, लेकिन बाद घर में छोटी-छोटी चीजों को लेकर हमेशा ही सास और बहू में विवाद शुरू हो गया. जिससे विभास ठाकुर की पत्नी मधु काफी परेशान रहती थी. मृतका की सास विभा देवी आंगनबाड़ी सहायिका है.

मौत बनी पहेली, पुलिस सुलझाएगी गुत्थी

ग्रामीणों की सूचना पर बनमा ईटहरी थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. कोई इसे हत्या तो कोई से आत्महत्या कह रहा है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है जो कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. वरीय अधिकारियों के भी आने की सूचना है.

बोले थानाध्यक्ष…

खबर लिखे जाने तक मृतका के परिवार वाले नहीं पहुंचे थे. सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करा कर परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि घटना की विस्तृत रूप से छानबीन की जा रही है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel