Bihar News: सहरसा में कोसी तटबंध के अंदर चिरैया थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड फौजी की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण पति-पत्नी के बीच बच्चे की पढ़ाई को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. चिरैया में महिला का शव घर के पंखे से लटका हुआ मिला है. सूचना मिलने पर चिरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
बच्चे को हॉस्टल में रखने को लेकर हुआ था विवाद
घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतका चिरैया निवासी रिटायर्ड फौजी रविंद्र शर्मा की 30 वर्षीय पत्नी कुमारी ब्यूटी है. पति-पत्नी के बीच अपने बच्चे को हॉस्टल में रखने के लिए कहासुनी हुई थी. घटना के दिन मृतका के पति खेत गए तो घर में उसने साड़ी का फंदा बनाया और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
ALSO READ: Bihar Flood: बिहार में यहां तेज रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का पानी, फिर से मंडराने लगा बाढ़ का खतरा…
पति खगड़िया के रहने वाले, सहरसा में खरीदा था घर
घटना के वक्त ब्यूटी कुमारी घर में अकेली थी. मृतका ब्यूटी कुमारी के पति का घर खगड़िया जिले के चित्रगुप्त थाना क्षेत्र के सन्हौली गांव में है. हाल ही में रिटायर्ड फौजी रविंद्र शर्मा चिरैया बाजार में जमीन और खेत खरीदकर पूरे परिवार के साथ रहने लगे थे.
बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मासूमों के सिर से उठा मां का साया
मृतका का मायके भागलपुर जिले का नवगछिया है. दस वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसकी शादी हुई थी. मृतका अपने पीछे चार बच्चे नैना कुमारी उम्र 08 वर्ष, रिया कुमारी उम्र 06 वर्ष, हिमांशी कुमारी उम्र 2.5 वर्ष और 1 साल का मासूम बेटा राजा बाबू कुमार को छोड़ गयी है.
थानाध्यक्ष बोले…
इस संबंध में चिरैया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में पारिवारिक कलह से आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस जांच कर रही है. मृतका के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर ही मामले की पूरी जानकारी हो पायेगी. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है.