24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल बैग बिहार से गरीबी, अशिक्षा व बेरोजगारी खत्म करने का है रास्ताः डॉ शांतनु

स्कूल बैग बिहार से गरीबी, अशिक्षा व बेरोजगारी खत्म करने का है रास्ताः डॉ शांतनु

जन सुराज प्रदेश युवा अध्यक्ष ने की बैठक

सहरसा . जन सुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रो डॉ कुमार शांतनु शुक्रवार को सहरसा पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यालय में बैठक की. बैठक जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में की गयी. युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जन सुराज पार्टी की ओर से जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार जिले में आगमन को लेकर मन में काफी उत्साह है. यहां के युवाओं में जन सुराज से आगामी चुनाव में काफी उम्मीद देखने को मिला. बैठक मुख्य रूप से युवाओं की भागीदारी मजबूत करने के लिए रखा गया. जिसमें विभिन्न विधानसभा से युवाओं को जिम्मेदारी तय की गयी. साथ ही संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव का रोडमैप युवा ही तय करेंगे. उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी के पांच संकल्पों में पहली प्राथमिकता बिहार के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है. इसी को ध्यान में रखते पार्टी ने चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह स्कूल बैग की मांग की थी. जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया. जन सुराज के सभी 243 प्रत्याशी स्कूल बैग के चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे. अब संगठन का लक्ष्य अगले तीन महीने में पार्टी के चुनाव चिन्ह को हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंचाना होगा. उन्हें बताना होगा कि बिहार को बदहाली से बाहर निकालने का रास्ता शिक्षा यानि स्कूल बैग है. सभी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर घर तक पार्टी का चुनाव चिन्ह स्कूल बैग पहुंचाने का संकल्प लिया है. बैठक में जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, युवा क्षेत्रीय प्रभारी सोहन झा, प्रदेष युवा उपाध्यक्ष रहबरे इस्लाम, जिला प्रभारी किशोर कुमार, जिला युवा अध्यक्ष अनील कुमार महतो, जिला महासचिव इरफान खान, जिला अभियान समिति संयोजक प्रभात कुमार अस्थाना, जिला महिला अध्यक्ष प्रियंका झा, जिला संरक्षक राम अवतार पंडित, अरविंद खां, प्रदेश युवा कार्यकारिणी सदस्य सूरज सम्राट, सदर अनुमंडल अध्यक्ष कुमार मौलेश सिंह, सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अध्यक्ष फैजुर रहमान, सदर अनुमंडल युवा अध्यक्ष जटाशंकर यादव, कहरा प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र खां, प्रदेश महिला राज्य समिति सदस्य नूतन कुमारी, श्वेता कुमारी, जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, योगेंद्र झा, अनुमंडल सचिव अंजु झा, सदर अनुमंडल महिला अध्यक्ष नीलू देवी, प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र खां, रूपेश मिश्रा, अजय कुमार, अनिल यादव सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel