24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्पदंश से छह वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सर्पदंश से छह वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत के नसरत चकला मुसहरी गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. गांव का छह वर्षीय मासूम सुजीत कुमार को एक जहरीले कोबरा सांप ने डंस लिया. जिससे उसकी कुछ ही देर में मौत हो गयी. इस घटना के बाद गांव एवं परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि गांव के खेत की मेड़ की छटाई के दौरान एक कोबरा सांप दो हिस्सों में कट गया था. किसान काम छोड़कर घर लौट गये. लेकिन कुछ देर बाद सुजीत कुमार खेलते-खेलते उसी मेड़ की तरफ चला गया. घायल एवं गुस्साए कोबरा ने बच्चे को डंस लिया. डंसते ही बच्चे की हालत बिगड़ने लगी. परिजन पहले झाड़-फूंक के लिए ले गये. लेकिन स्थिति नहीं सुधरी. फिर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही रास्ते में सुजीत ने दम तोड़ दिया. इस हृदयविदारक घटना के बाद मां सुकित देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार एवं गांव के लोग गहरे सदमे में हैं. हालांकि ग्रामीण द्वारा उक्त कोबरा को भी मार दिया गया.

मन्नतों के बाद मिला था बेटा

परिजनों ने बताया कि जीतो सादा को पहले तीन बेटियां थीं. बेटे के लिए परिवार ने कई मन्नतें मांगी थी. बेटा होने की खुशी कुछ ही वर्षों में मातम में बदल गयी. मासूम सुजीत की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना की सूचना मिलते ही तरियामा के पूर्व समिति सदस्य संजीत कुमार साह परिजनों के साथ बच्चे के शव को लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel