सोनवर्षाराज. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने मंगलवार को सोनवर्षाराज थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने मौजूद पुलिसकर्मियों से थाने में दर्ज कांडों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने व अपराध नियंत्रण की दिशा में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया. एसपी हिमांशु ने थानाध्यक्ष को क्षेत्र में नियमित गश्ती व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बात कही. ताकि आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस करे. निरीक्षण के क्रम में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है