तत्काल एडमिशन तिथि घोषित करने की मांग सहरसा . भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा द्वारा आयोजित एमएड इंट्रेंस टेस्ट को लेकर छात्रों में असंतोष फैल गया है. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही व पारदर्शिता की कमी के कारण पूरे प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गये हैं. छात्र प्रतिनिधि मुरारी कुमार मयंक ने कहा कि रिजल्ट में भारी गड़बड़ी सामने आयी थी. जिसे छात्रों के विरोध के बाद चुपचाप अंकों में छह से 10 नंबर तक सुधार कर प्रकाशित किया गया. मेरिट लिस्ट 30 जुलाई को बहुत देरी से जारी की गयी. जबकि रिजल्ट 22 जुलाई को प्रकाशित हो चुका था. उन्होंने कहा कि आज तक एडमिशन की तिथि घोषित नहीं की गयी है. जिससे छात्रों में भ्रम एवं बेचैनी का माहौल बना हुआ है. छात्रों को आशंका है कि कहीं मेरिट लिस्ट में भी संशोधन नहीं कर दिया जाये. जो छात्र हितों के साथ अन्याय होगा. उन्होंने कहा कि छात्रों की ओर से विश्वविद्यालय कुलपति, परीक्षा नियंत्रक एवं कुलाधिपति को एक तीव्र मांगपत्र सौंपा गया है. जिसमें स्पष्ट चेतावनी दी गयी है कि 24 घंटे के अंदर एडमिशन की तिथि घोषित नहीं की जाती है एवं मेरिट लिस्ट से छेड़छाड़ की गयी तो विवश होकर छात्र विश्वविद्यालय परिसर में तालाबंदी, प्रदर्शन एवं आमरण अनशन जैसे कदम उठाने को बाध्य होंगे. छात्र प्रतिनिधि मुरारी कुमार मयंक ने कहा कि विश्वविद्यालय की यह कार्यप्रणाली ना केवल शिक्षा व्यवस्था के साथ मज़ाक है. बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है. तत्काल कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रमुख मांगों में 24 घंटे के अंदर एडमिशन की तिथि की घोषणा करने, मेरिट लिस्ट को अंतिम मान उसमें कोई परिवर्तन नहीं करने, विश्वविद्यालय प्रशासन इस पूरे घटनाक्रम पर सार्वजनिक स्पष्टीकरण जारी करने की मां की गयी है. ………………………………………………………………………… निशुल्क कृत्रिम अंग एवं श्रवण यंत्र वितरण दो दिवसीय शिविर 13 से सहरसा . मारवाड़ी युवा मंच जिला शाखा के प्रयास से आगामी 13 अगस्त से दो दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग एवं श्रवण यंत्र वितरण शिविर का आयोजन रॉयल बैंक्वेट रिफ्यूजी कॉलोनी चौक पर किया जायेगा. मारवाड़ी युवा मंच के आदित्य मित्तल ने बताया कि कृत्रिम हाथ, पैर, बैसाखी, कैलीपर, श्रवण यंत्र बिल्कुल निशुल्क वितरण किया जायेगा. इसके लिए आगामी 13 अगस्त को परीक्षण किया जाएगा एवं 14 अगस्त को जरूरतमंदों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा. उन्होंने लोगों से जरूरतमंदों को इसकी जानकारी देने का आग्रह किया. जिससे उनका जीवन बदल सके व आत्मनिर्भर बन सके. इसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अगस्त है एवं मोबाइल नंबर 8252548033, 7004913295, 9234004062, 7091151450 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन सहित जानकारी ली जा सकती है. उन्होंने लोगों से मारवाड़ी युवा मंच जिला शाखा के इस प्रयास में सहभागी बनने का आग्रह किया. ………………………………………………………………………….. कोसी के सर्वांगीण विकास के लिए मोर्चा ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा 11 सूत्री ज्ञापन सहरसा . कोसी क्षेत्र की दशकों पुरानी उपेक्षा, बाढ़, स्वास्थ्य संकट, बेरोजगारी एवं आधारभूत सुविधाओं की कमी से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से कोसी विकास संघर्ष मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 11 सूत्री विस्तृत ज्ञापन सौंपा. मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष बिनोद कुमार झा एवं संरक्षक पूर्व जिप सदस्य प्रवीण आनंद के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कोसी क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली एवं हर वर्ष लाखों मरीजों के पटना-दिल्ली रेफर होने की स्थिति को देखते सहरसा में एम्स स्थापना की मांग की गयी. सहरसा शहर में बढ़ती भीड़ से ट्रैफिक समस्या को देखते बंगाली बाजार ढाला सहित सभी मुख्य रेलवे क्रॉसिंग पर अविलंब ओवरब्रिज, फ्लाईओवर का निर्माण कराने, कोसी नदी की बाढ़ विभीषिका का स्थायी समाधान करने, कोसी विकास प्राधिकरण को केंद्रीय दर्जा देने, विशेष केंद्रीय आर्थिक पैकेज देने, कोसी नदी के दोनों तटबंधों पर फोर लेन सड़क बनाने, कोसी, काशी रेल व सड़क संपर्क, बैजनाथपुर पेपर मिल का पुनर्निर्माण, महान संत परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी के नाम पर सहरसा में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने, दीवारी टीवी टावर को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित करने एवं सहरसा विज्ञान केंद्र में तारामंडल की स्थापना करने, कोसी सांस्कृतिक महोत्सव को राष्ट्रीय मान्यता देने की मांग की. अध्यक्ष विनोद कुमार झा ने कहा कि कोसी क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. अब न्याय की घड़ी आयी है. संरक्षक प्रवीण आनंद ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि कोसी के पुनरुत्थान के लिए शीघ्र ऐतिहासिक निर्णय लें. ………………………………………………………………………………. भारतीय कायस्थ महिला महाशक्ति ने मनाया सावन मिलन महोत्सव सहरसा . चित्रगुप्त स्कूल परिसर में भारतीय कायस्थ महिला महाशक्ति द्वारा सावन मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम कायस्थ टोला निवासी शिक्षिका रूबी प्रियदर्शी के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मंच प्रदान करना था. जो योग्य एवं सक्षम होते हुए भी अवसरों के अभाव में समाज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं. ऐसे आयोजन के माध्यम से महिलाओं को जागरूक कर उन्हें सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहित्यकार कवियत्री सविता सुमन रही. जिनका साहित्यिक क्षेत्र में योगदान है. कार्यक्रम में सुरभी सिन्हा, रिभा कुमारी, सोनाली वर्मा, निशा रानी वर्मा, पूनम सोनी, ललिता वर्मा, निशा वर्मा, शेफाली सिन्हा, प्रिया सिन्हा, डॉली प्रिया, ज्योति सिन्हा, पूजा वर्मा, विभा वर्मा, अनुपमा मल्लिक, वीणा कुमारी सहित अन्य महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सावन पर्व को उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया. कार्यक्रम में सुरभी सिन्हा ने मुख्य योगदान दिया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है