24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या कांड का सफल उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

हत्या कांड का सफल उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

पतरघट में दो माह पूर्व हुई थी हत्या सहरसा. पतरघट थाना पुलिस ने लगभग दो माह पूर्व हुए हत्या कांड का सफल उद्भेदन करते घटना में संलिप्त तीन अभियुक्त को गिरफ्तार करते एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया. बताया जा रहा है कि इस हत्या में एक कलयुगी पुत्री ने अपने पति के साथ मिलकर पहले अपने पिता की हत्या कर दी और उसके बाद वही पुत्री अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता के शव को ठिकाना लगा दिया था. जिसे बुधवार को पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने हत्याकांड की अनउलझी कड़ी को तोड़ते हुए घटना में संलिप्त सभी आरोपितों को एक साथ गिरफ्तार कर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वहीं उद्भेदन को लेकर गुरुवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि बीते 14 जून को पतरघट थानाध्यक्ष को क्षेत्र अंतर्गत जम्हरा काली स्थान के समीप जम्हरा निवासी एक व्यक्ति मदन सिंह का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गये. वहीं मृतक के भाई द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर पतरघट थाना में कांड दर्ज किया गया. साथ ही कांड की गंभीरता को देखते हुए घटना के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु एफएसएल की टीम को बुलाया गया. गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय आसूचना संकलन कर इस घटना के तीन अप्राथमिकी अभियुक्त सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के अमृता वार्ड नंबर 5 निवासी स्व दुखी यादव का पुत्र अंतोष उर्फ मंतोष कुमार, पतरघट थाना क्षेत्र के ही जम्हरा निवासी स्व. तारानंद सिंह के पुत्र संटू कुमार सिंह व उसकी पत्नी पिंकी कुमारी को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया. उक्त गिरफ्तार अपराधी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि उक्त्त महिला अपने पिता के संपत्ति के लालच में आकर षंड्यत्र कर योजना बद्ध तरीके से पुत्री एवं उसके पति के द्वारा ही पिता की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया एंव महिला के प्रेमी अंतोष उर्फ मंतोष कुमार के सहयोग से साक्ष्य छिपाने के लिए घर से लगभग सौ मीटर दूर शव को सड़क किनारे गड्ढे में छिपा दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. वहीं टीम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार, पुअनि सह पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुअनि सोनू कुमार सहित पतरघट थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. फोटो – सहरसा 33 – पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel