बासभूमि पर्चा वितरण समारोह का आयोजन सोनवर्षाराज. मुख्यालय स्थित अंचल सभागार में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अभियान बसेरा के अंतर्गत सोमवार को बासभूमि पर्चा वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मद्य निषेध उत्पाद व निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने लाभुकों के बीच बासभूमि का पर्चा वितरित किया. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राज्य का कोई भी गरीब परिवार बेघर न रहे. अभियान बसेरा के माध्यम से वंचितों को उनका अधिकार मिल रहा है. उन्होंने बताया कि वासभूमि पर्चाधारियों को अब प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिलेगा, ताकि वे पक्के मकान का सपना साकार कर सकें. इसके साथ ही उन्हें शौचालय निर्माण योजना का भी लाभ दिया जायेगा. मंत्री ने लाभुको को आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि से मकान निर्माण किये जाने की बात कही. जिससे सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित हो सके. इस दौरान 89 लाभार्थियों को बासभूमि पर्चा प्रदान किया गया. जिसमे अतलखा पंचायत के 19, विराटपुर पंचायत के 18, सहसौल पंचायत के 17, काशनगर पंचायत के 9, पड़रिया पंचायत के 7, रघुनाथपुर पंचायत के 6, शाहपुर पंचायत के 5, बड़गांव पंचायत के 2, खजुराहा पंचायत के तीन व देहद, महुआ उत्तरबाड़ी, सरोनी मधेपुरा के एक-एक लाभार्थी शामिल थे. कार्यक्रम के मौके पर बीडीओ अमित आंनद, प्रशिक्षु बीडीओ रागिनी कुमारी, सीओ सौरभ कुमार समैत जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष जय कुमार सिंह, नंदकिशोर झा उर्फ पप्पू झा, संजय विश्वास, घनश्याम सिंह, पंसस प्रतिनिधि रजनीकांत कुमार, धीरेंद्र सिंह व बड़ी संख्या में लाभुक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है