पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर पंचायत स्थित सुरमाहा बस्ती निवासी रंजीत केशरी के पुत्र सत्यम कुमार ने दबंगों के खिलाफ उसके साथ मारपीट कर फिरौती मांगने के मामले में पस्तपार पुलिस को आवेदन देकर प्राण रक्षा की गुहार लगायी है. पस्तपार पुलिस को दिये आवेदन में पीड़ित सत्यम कुमार ने कहा है कि रविवार को सुरमाहा बस्ती निवासी नीतीश कुमार पिता मिथिलेश यादव ने उन्हें फोन कर अपने घर बुलाया तथा दो तीन अज्ञात युवक के सहयोग से उसे अपने घर में बंद कर दिया. उनलोगों ने उनके हाथ पैर को बांधकर बेरहमी से मारपीट की. उसके बाद नीतीश कुमार अपने सहयोगियों के साथ उसे पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघनपट्टी बस्ती में लें जाकर किसी के घर में बंद कर दिया और अपने पिता से पांच लाख नगदी का मांग करने कहा. लेकिन मौका देख वहां से हम भाग निकलने में कामयाब रहे. पीड़ित ने पस्तपार थाना में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत पस्तपार थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार ने कहा कि प्राप्त आवेदन पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. तीन माह बाद अपहृता पहुंची थाना, कोर्ट में बयान कराने भेजा महिषी. क्षेत्र के तेलहर निवासी राहुल कुमार की अपहृत धर्मपत्नी कुमकुम देवी तीन माह बाद महिषी थाना पहुंची. मिली जानकारी के मुताबिक राहुल ने महिषी थाना में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया था. एसआई शिल्पी कुमारी ने बताया कि पुलिस दबिश के कारण महिला थाना पहुंची. जिसे कोर्ट में बयान के लिए भिजवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है