सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के कैलू चौक स्थित झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के घर से चोरी का मामला सामने आया है. पीडित अधिवक्ता नागेंद्र ठाकुर ने सदर थाना में आवेदन देकर सामान बरामदगी की गुहार लगाई है. दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि 25 जुलाई की रात चोरों द्वारा घर का शटर व ग्रिल तोड़ कर घर से कीमती सामानों की चोरी कर ली है. पूर्व में भी चोरों द्वारा घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है ………………….. सड़क दुर्घटना में महिला सहित बाइक सवार जख्मी महिषी. थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 स्थित बलुआहा पुल के समीप तेज गति बाइक की ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मिली जानकारी अनुसार, भेलाही निवासी इमरान अपनी बाइक से घर जा रहा था. उसी समय सड़क पार कर रही बलुआहा निवासी मधु कुमारी बाइक के चपेट में आ गयी. बाइक सवार को भी गंभीर चोट लगी है. सूचना पर महिषी थाना की 112 नंबर के अधिकारी स्थल पर पहुंच दोनों को सीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद इमरान को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया व महिला का इलाज चल रहा है. ……………….. पुलिस ने ग्रामीणों के साथ किया जन संवाद, आपसी विवादों का किया निपटारा महिषी. क्षेत्र के महिसरहो पंचायत में सदर पुलिस निरीक्षक निवास कुमार की उपस्थिति व थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार के संयोजन में ग्रामीणों के संग जन संवाद सह जागरूकता बैठक हुई. बैठक में ग्रामीण स्तर के दो विवादों का निबटारा कराया गया. मौके पर मौजूद लोगों को अधिकारी द्वय ने उनके मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी देते कहा कि पुलिस आपकी समस्याओं के त्वरित निष्पादन को सतत तैयार है. आप भी छोटे मोटे विवादों के सामाजिक निराकरण का प्रयास करें. जिससे समाज में शांति व्यवस्था क़ायम रह सके. मौके पर स्थानीय मुखिया रीना देवी, जदयू के वरिष्ठ नेता राजकुमार साह, उप मुखिया कपलेश्वर साह, उप सरपंच हरिश्चंद्र चौधरी, राजेंद्र यादव, अरविंद साह, सीता देवी, कला देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है