एक बगीचा से काफी मात्रा में बरामद किया बिजली की तार सिमरी बख्तियारपुर . बिजली विभाग के द्विदिश फीडर से चोरों ने करीब 300 मीटर स्पेन का तीन फेज तांबा तार की चोरी कर डाली है. जिससे विभाग को करीब 95,000 रुपये का नुकसान हुआ है. बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता सुरेंद्र कुमार द्वारा थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि बीते दिनों अज्ञात चोरों द्वारा भटौनी वार्ड नंबर 12 तुलसियाही टोला के निकट से गुजरने वाले करीब 300 मीटर तार काटकर चोरी कर ली गयी. चोरी की जानकारी 24 जुलाई की सुबह गश्ती के दौरान मिली, जब विद्युत आपूर्ति बाधित पाया गया. विभाग के अनुसार इस घटना में उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग 95 हजार रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार ने इस संबंध में थाना अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. इधर ग्रामीणों की सूचना पर बिजली विभाग ने भटौनी गांव के एक बगीचा से बिजली की तार काफी मात्रा में बरामद किया. बरामद बिजली का तार कहां से लाया गया है, इनकी जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने बगीचे में बिजली की तार होने की जानकारी दी. बिजली विभाग के कर्मी वहां पहुंचे तो फिर थाना को सूचना दी गयी. फिलहाल बरामद तार थाना लाया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है