सहरसा. सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार चोरी की घटना लोगों के लिए परेशानी बनती जा रही है. शहरी क्षेत्र में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. लगातार हो रही चोरी की घटना पुलिस के लिए भी चुनौती बनती जा रही है. जिसपर अंकुश नहीं लगाया गया तो लोगों के मेहनत की कमाई पर चोरों की सेंधमारी जारी रहेगी. ताजा मामला शुक्रवार देर रात की है. जहां सदर थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम इलाका चांदनी चौक स्थित रेलवे स्टेशन के समीप चोरों ने ट्रैवल एजेंसी को अपना निशाना बनाया. चोरी की घटना को लेकर ट्रैवल एजेंसी के संचालक चांदनी चौक वार्ड नंबर 20/34 निवासी रत्नेश कुमार मिश्रा के पुत्र प्रकाश कुमार ने शनिवार को सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि प्रकाश ट्रेवल्स नाम की ट्रैवल एजेंसी रेलवे स्टेशन के समीप चांदनी चौक पर स्थित है. लगभग 20 वर्षों से उनका एजेंसी संचालित हो रही है. उनकीके दुकान के छत में एस्बेस्टस लगा हुआ है. शुक्रवार की रात वे दुकान का कार्य निपटाकर घर चले गए थे. सुबह पहुंचे तो देखा उनके दुकान का सामान अस्त-व्यस्त है. छत में लगा एस्बेस्टस टूटा हुआ है. जब दुकान की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि दुकान में रखा 2 लैपटॉप, 1 प्रिंटर और कंप्यूटर का सारा सामान चोरी हो गया है. साथ ही दुकान के गल्ला में दिनभर की बिक्री का रखा हुआ कुल 1 लाख 66 हजार नगद रुपया भी गायब है. जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और उसके डीवीआर की जांच की तो पता चला कि सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर की भी चोरी हो गयी है. जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है. दिए गए आवेदन के आधार पर सदर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. ………………………………………………………………….. ताला नहीं टूटा तो चुरा लिया सीसीटीवी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार भीआईपी रोड स्थित सिद्धि विनायक हैंडलूम स्टोर के मालिक पिंटू कुमार ने अपने दुकान में चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनकी दुकान पूरब बाजार में स्थित है. जहां देर रात अज्ञात चोर द्वारा उनके दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन ताला नहीं टूटा. उसके बाद चोर ने उनके दुकान की दीवार पर लगे सीसीटीवी कैमरा की ही चोरी कर ली. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ………………………………………………………………………………. बाइक की चोरी सहरसा. जिले के बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बनगांव गांव निवासी संजय चौधरी के पुत्र चमन कुमार चौधरी ने अपनी की बाइक चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे अपनी बाइक बीआर 19 एफ 9591 से रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित एक बैंकिंग संस्थान पहुंचे थे. जहां सड़क किनारे अपनी बाइक लगाकर बैंक गय थे. वापस लौटे तो देखा कि उनकी बाइक चोरी हो गयी है. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. …………………………………………………………….. घर के आगे से चुरा ली बाइक सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के अलीनगर वार्ड नंबर 22/27 निवासी अब्दुल मन्नान के पुत्र इनामुल हक ने अपनी बाइक की चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे अपनी बाइक बीआर 19 एम 8362 से बाजार गये थे. वापस लौटे और घर के सामने गाड़ी को लॉक कर घर के अंदर चले गए. कुछ देर बाद जब घर से बाहर आए तो देखा कि उनकी बाइक की चोरी हो गई है. दिए गए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है