बनमा ईटहरी. प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हो गया. आयोजित प्रशिक्षण में सेविकाओं को पोषण के साथ बच्चों की पढ़ाई व शारीरिक और मानसिक विकास को लेकर विस्तार पूर्वक बताया गया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अवंतिका कुमारी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि अब प्रशिक्षण प्राप्त सेविकाओं बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को देखते हुए सफल पढ़ाई कराई जायेगी. इसके अलावा पोषण ट्रैकर को लेकर विस्तार से बताया गया. इस दौरान मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, प्रियंका कुमारी, शिखा कुमारी समेत आंगनबाड़ी सेविका आभा कुमारी, रूबी कुमारी, किरण कुमारी, चंचल कुमारी समेत दर्जनों सेविका मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है