ग्रामीणों ने उग्र होकर किया प्रदर्शन बनमा ईटहरी. प्रखंड के महारस पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित मुख्य सड़क, जो प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय को जोड़ती है, उस पर जल-जमाव होने के कारण लोजपा नेता सह वार्ड सदस्य सोहन कुमार के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि बारिश होने के कारण जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. सड़क पर दो से ढाई फीट पानी जमा रहता है. छोटे-छोटे बच्चों को डूबने की भी आशंका बनी रहती है. कई बार हादसे के भी शिकार राहगीर हुए हैं. लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. जब स्थानीय मुखिया को कहते हैं तो वह प्रधानमंत्री की सड़क बता कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं और जब प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत करते हैं तो सिर्फ आश्वासन देकर हमारी बातों को अनसुना कर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि बारिश होने के कारण जल जमाव तो होता ही है, उसके साथ ही जब पानी निकासी नहीं हो पाती तो वह जमा पानी बदबू देने लगता है. जिससे आस-पास में रहने वाले लोगों को संक्रमण का खतरा सताने लगता है. आखिर ऐसी स्थिति कब तक बनी रहेगी. प्रदर्शन कर रहें पवनी देवी, कोकिया देवी, शकुंतला देवी, बबिता देवी, वीना देवी, रीता देवी, संगीता देवी, सोनी देवी, सुरेन्द्र बढ़ई, पुलेंद्र बढ़ई, ओपी सिंह, सिंधु कुमार, सुधीर ठाकुर, चंदन कुमार, भूटूक लाल शर्मा, भगवान कुमार, शिवजी महतो, भरत कुमार, महादेव कुमार समेत अन्य ने बताया कि हम सभी नित्य दिन गंदे पानी से होकर आवागमन कर रहे हैं. स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ता है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से नाला निर्माण एवं सड़क मरम्मति की मांग की है. कहा कि वह स्वयं आकर हम लोगों के नारकीय स्थिति को देखें. बताते चलें कि क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में नव निर्मित सड़कें भी धराशाही हो गयी है. जिससे ग्रामीणों के बीच तरह तरह का चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलशन कुमार झा ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है. वार्ड सदस्य से संपर्क किया जा रहा है. वस्तु स्थिति का जायजा लेकर जिस विभाग से सड़क बनी है, उसके इंजीनियर से संपर्क कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है