प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर
पतरघट . अतलखा पतरघट मुख्य सड़क मार्ग स्थित रहीम टोला बस्ती के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक युवक सहित एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दोनों जख्मी की पहचान रहीम टोला बस्ती निवासी मो. शहनवाज पिता मो.फरमूद व महिला मुशरत खातुन पति मो सद्दाम के रूप में किया गया. घटना के संबंध में जख्मी के परिजनों ने बताया कि जख्मी मो शहनवाज अपने निजी बाइक से एनपीएस प्राथमिक विद्यालय मिल्लत नगर स्थित ताजिया मेला देखने जा रहा था कि उसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी महिला मुशरत खातुन से टकरा गया. जिसमें बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़ी महिला व युवक सड़क पर गिर गया. घटना में महिला व युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी महिला व युवक को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉ बीके प्रशांत ने समुचित इलाज कर गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. डॉ बीके प्रशांत ने बताया कि जख्मी के सिर में गंभीर चोट को देखते बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
सिमरी बख्तियारपुर. बलवाहाट थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध निषेध कांड के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 12.7 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सीरप बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में महम्मदपुर निवासी योगेंद्र यादव का पुत्र विमलेश कुमार यादव व बरसम निवासी नागेश्वर प्रसाद का पुत्र पुष्कर कुमार शामिल है. पुलिस ने बताया कि शनिवार को इन दोनों को 12.7 लीटर कोडिन युक्त कफ सीरप के साथ पकड़ा गया. इस संबंध में बलवाहाट थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है