महिषी. गुप्त सूचना के आलोक में डीआईयू व महिषी थाना की संयुक्त कार्रवाई में महिषी-सहरसा पथ के हर शंखनी मोड़ के समीप बोलेरो की घेराबंदी कर तलाशी अभियान में 22 काॅटन विदेशी शराब जब्त किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक आरा पट्टी पंचायत के कुम्हरा निवासी स्व. रामानंद सिंह का पुत्र अमरेंद्र कुमार सिंह बीआर 39 सी 9697 नंबर के उजले रंग के बोलेरो से किसी शराब तस्कर को शराब पहुंचाने आया था. सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार व डीआईयू टीम ने घेराबंदी की व तलाशी ली. तलाशी में बोलेरो के पीछे आरएस ब्रांड की 375 एमएल की 494 बोतल व इम्पीरियल ब्लू की 23 बोतल शराब मिली. सुनील कुमार ने बताया कि बोलेरो के पीछे बाइक पर सवार दो तस्कर पुलिस को देख बाइक छोड़ भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया व फरार हुए युवक पर मुकदमा दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त एसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में पस्तवार निवासी साहेब पासवान को बीस लीटर देसी शराब के संग गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है