22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाली बाजार स्थित मुख्य सब्जी मंडी दूसरे दिन भी रहा बंद, मांगों को लेकर व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन

बंगाली बाजार स्थित मुख्य सब्जी मंडी को खाली करने के लिए रेलवे द्वारा दिए गये नोटिस के विरोध में बंदी दूसरे दिन भी जारी रही.

नगर आयुक्त ने सात दिनों में समस्या के समाधान का दिलाया भरोसा सहरसा. बंगाली बाजार स्थित मुख्य सब्जी मंडी को खाली करने के लिए रेलवे द्वारा दिए गये नोटिस के विरोध में बंदी दूसरे दिन भी जारी रही. सब्जी विक्रेता संघ के साथ सभी व्यवसायियों ने दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा व मंडी में किसी तरह का सब्जी आवक पूरी तरह बंद कर दिया. पिछले दो दिन से जारी बंदी के कारण जहां आमलोगों को परेशानी हो रही है. वहीं सब्जी उत्पादक किसान भी अब परेशान दिख रहे हैं. सुबह में मंडी आकर सब्जी उत्पादक किसान वापस लौटने को विवश हुए. खरीदार नहीं मिलने से सब्जी उत्पादक किसान परेशान व हताश दिखे. सब्जी मंडी संघ सचिव मनोज कुमार मुन्ना ने बताया कि जब तक उनलोगों को बसाने का निर्णय नहीं लिया जाता व उचित जगह नहीं दी जाती तब तक मंडी पूरी तरह बंद रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त के साथ हुई वार्ता में नगर आयुक्त ने सात दिनों का समय लिया है. साथ ही इस बीच समाधान का आश्वासन दिया है. वहीं उन्होंने बताया कि पूर्व में रेलवे द्वारा दिए गये नोटिस के आलोक में संघ उच्च न्यायालय पटना में मामला दायर किया था. जिस पर भी उच्च न्यायालय द्वारा निर्णय लेते हुए अगले 25 अगस्त तक रेलवे को किसी तरह का जोर जबरदस्ती कर सब्जी मंडी से व्यवसायियों को नहीं हटाने संबंधी आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित सब्जी मंडी जिला प्रशासन का दायित्व है. इससे जिला प्रशासन पीछे हटती रही है. यह मंडी किसानों के लिए है. यहां सिर्फ किसान ही आते हैं. सरकार किसानों के हित की तो बात करती है, लेकिन सर जमीन पर किसान ही अधिक प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सब्जी मंडी में लगभग पांच सौ लोग अपना व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. आज सभी का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. वहीं सब्जी उत्पादक किसानों को भी आर्थिक क्षति उठाना पड़ रहा है. जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देते तत्काल निर्णय लेना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel