24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ा

महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ा

प्रेमी की धुनाई कर महिला व प्रेमी को किया पुलिस के हवाले बनमा ईटहरी . थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव में बुधवार की देर शाम एक महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ा. गुस्साये ग्रामीणों ने प्रेमी को जमकर धुनाई कर दी व पुलिस को बुलाकर महिला व पुरुष दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस महिला, पुरुष दोनों को थाना लाने के बजाय रास्ते से छोड़ दिया. अब दोनों गायब हैं. इधर पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि दर्द से कराह रहे प्रेमी को प्रेमिका महिला अपने बाहों में लपेट कर बचा रही है. ग्रामीणों के अनुसार दो बच्चे की मां को मधेपुरा जिला के एक मनचले चार बच्चे के पिता से प्यार हो गया. प्यार में दीवाना युवक मधेपुरा से चलकर बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव पहुंच गया. जहां बुधवार की शाम में ही एक कमरे में दोनों बंद हो गये. दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद ग्रामीणों का ग़ुस्सा चरम पर पहुंच गया व युवक को जमकर धुनाई कर दी. पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस बल ने महिला, पुरुष दोनों को थाना लाने के नाम पर ले गये. जो घटना के चौबीस घंटे बाद भी थाना नहीं पहुंच पाये. जानकारी के अनुसार महिला के पति परदेश में रहकर मजदूरी कर रहा है. महिला घर में दो बच्चों के साथ रह रही थी. फोटो – सहरसा 27 – प्रेमी जोड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel