नगर परिषद ने शुरू किया जल निकासी कार्य सिमरी बख्तियारपुर. सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में हुई बारिश ने जहां एक ओर मौसम को सुहावना बना दिया. वहीं दूसरी ओर नगर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति ने आमजन को परेशानी में डाल दिया. बारिश के बाद मुख्य रूप से पोस्ट ऑफिस गली, रंगीनिया, समस्तीपुर सहित कई मोहल्लों में जलभराव हो गया. जिससे लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. स्थिति को देखते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास के निर्देश पर मंगलवार को जल निकासी कार्य शुरू किया गया. नगर परिषद की टीम ने पंपिंग मशीनों की सहायता से विभिन्न जलजमाव वाले क्षेत्रों से तेजी से पानी निकासी का कार्य प्रारंभ किया गया. नगर परिषद की ओर से बताया गया कि स्थानीय लोगों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए भी योजना बनायी जा रही है. मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और आवश्यकतानुसार संसाधनों की आपूर्ति की जा रही है. इधर स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद के त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में नालों की समुचित सफाई और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त कर ऐसी स्थिति से बचाव किया जा सकेगा. नगर प्रशासन का कहना है कि मानसून से पहले ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए विशेष मॉनसून प्लान पर काम किया जा रहा है, ताकि नगरवासियों को भविष्य मे किसी प्रकार की असुविधा ना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है