सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के गढ़ अमृता गांव में मंगलवार को धान रोपनी के दौरान एक महिला को विषैले सांप ने डंस लिया. घटना के बाद महिला ने साहस का परिचय देते हुए सांप को पकड़कर एक डब्बे में बंद कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार बरैठ पंचायत के गढ़ अमृता निवासी विजय यादव की पत्नी बबिता देवी खेत में धान की रोपाई कर रही थी. तभी एक विषैले सांप ने उनकी अंगुली में डंस लिया. अचानक हुई इस घटना के बाद खेत में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. बावजूद घायल अवस्था में बबिता देवी ने न केवल धैर्य बनाए रखा. बल्कि सर्प को पकड़कर उसे एक डब्बे में कैद कर लिया. ताकि अस्पताल में डॉक्टरों को सर्प की पहचान में आसानी हो सके. सूचना के बाद परिजनों ने तत्काल बबिता देवी को इलाज के लिए मधेपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया गया. घटना के बाद बबिता देवी के साहस की चर्चा पूरे गांव में हो रही है. फिलहाल महिला की हालत स्थिर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है