सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत स्थित लक्षमिनियां गांव निवासी अकाली देवी ने थाना में आवेदन देकर संतोष यादव व अरुण यादव सहित अन्य पर मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पानी बहाने के विवाद को लेकर मारपीट की गयी और घर में घुसकर 50 हजार रुपये नगदी और लगभग दो लाख के जेवरात लूट लिया. पीड़ित महिला ने थानाध्यक्ष से समुचित कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. मारपीट कर जानलेवा हमला का आरोप सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के बारा पंचायत के वार्ड नंबर एक में धर्मेंद्र कामत पर घात लगाकर बैठे मोहन कामत, धीरेंद्र कामत और अन्य लोगों ने मारपीट कर जानलेवा हमला किया. धर्मेंद्र कामत ने बिहरा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित पक्ष ने बताया कि मई माह में भी मारपीट की घटना हुई थी. पुलिस मामले की छानबीन कर समुचित कार्रवाई कर रही है. मारपीट की घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जिसका इलाज सहरसा में चल रहा है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर समुचित पहल की मांग की है. 50 हजार रुपया नगद व मोबाइल की चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर वार्ड नंबर 7 निवासी मुन्ना कुमार भगत ने घर में रखे 50 हजार रुपया नगद व मोबाइल की चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी शबनम कुमारी जीविका में सीएम के पद पर कार्य करती है. जो जीविका फंड का 50 हजार रुपया वसूल कर बैंक में जमा करने के लिए अपने घर के बक्से में रखी थी. वहीं साथ में अपना मोबाइल भी रखी थी. जिसे बुधवार की रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर ले लिया गया. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है