सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के कहरा वार्ड नंबर 13 में 51 वर्षीय महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक का नाम बेबी देवी पति लक्ष्मण झा बताया जा रहा है. मृतक बेबी देवी के पुत्र आजाद झा ने बताया कि मां काफी दिनों से बीमार चल रही थी. जिसके कारण डिप्रेशन में रहती थी व मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. शनिवार को करीब दस बजे सुबह कमरा बंद कर छत में पंखा लगाने वाले छड़ में गमछा लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी होने पर परिजन द्वारा दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया. जहां से अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने बेबी देवी को मृत घोषित कर दिया, मृतक के पति लक्ष्मण झा हाॅकर का काम करते हैं. सूचना पर पहुंची सदर पुलिस व एफएसएल टीम द्वारा जांच की गयी व शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. वकील पर जानलेवा हमला व थानाध्यक्ष की अभद्रता से बार एसोसिएशन में आक्रोश कार्रवाई की मांग सहरसा . जिले के सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष द्वारा एक अधिवक्ता के साथ किये गये दुर्व्यवहार की घटना को लेकर जिला विधिक संघ में तीव्र रोष व्याप्त है. बार एसोसिएशन ने इस घटना को ना सिर्फ एक अधिवक्ता के अधिकारों पर हमला बताया. बल्कि न्याय व्यवस्था की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य करार दिया. पीड़ित अधिवक्ता लुकमान अली ने अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि 20 जुलाई की शाम वे हुसैन चक क्षेत्र से गुजर रहे थे, जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में उनके सिर में गंभीर चोटें आयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल अधिवक्ता को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां उनका सीटी स्कैन कर इलाज शुरू किया गया एवं चार दिन भर्ती रहे. अधिवक्ता लुकमान अली ने बताया कि इलाज के दौरान ही उन्होंने थाना जाकर घटना की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की. लेकिन ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने यह कहकर उनका आवेदन लेने से मना कर दिया कि थानाध्यक्ष की अनुमति के बिना शिकायत स्वीकार नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि जब वे अस्पताल में भर्ती थे तो थानाध्यक्ष ने उन्हें फोन कर ना केवल अपशब्द कहे बल्कि अधिवक्ता होने पर भी तंज कसा. इस घटना को लेकर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद कुमार झा, सचिव एवं जिला लोक अभियोजक कृष्ण मुरारी प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष सुदेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, रविंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने थानाध्यक्ष के आचरण की तीखी निंदा की. बार एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि सिमरी बख्तियारपुर के थानाध्यक्ष के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की गयी तो अधिवक्ता संघ आगे की रणनीति पर विचार करेगा. ……………………………………………………………………………….. सेवानिवृत्ति पर दी विदाई महिषी . प्रखंड कार्यालय के वरीय सहायक मो सलीम की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ. बीडीओ कार्यालय वेश्म में प्रखंड प्रमुख रियाज आलम की अध्यक्षता व प्रधान सहायक सुरेंद्र राम के संचालन में संचालित विदाई समारोह में सेवानिवृत कर्मी को पाग, चादर व माला दे सम्मानित किया गया. बीडीओ सुशील कुमार ने समारोह को संबोधित करते कहा कि महज ग्यारह महीने के कार्यकाल में सलीम बाबू ने अपने कार्य कुशलता से जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया. अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक मनोज बिहारी, लिपिक वरुण कुमार, मृत्युंजय कुमार, परवेज आलम सहित अन्य ने भी मो सलीम के कृतित्व व व्यक्तित्व की प्रशंसा करते आचरण को अनुकरणीय बताया. लोगों ने उनके सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना की. मौके पर शिक्षक ताराकांत राय, संतोष संगम, कुंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है