24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया मजबूत कदम

महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया मजबूत कदम

सिलाई प्रशिक्षण शिविर का हुआ सफल आयोजन नवहट्टा. जीविका व ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय गैर-आवासीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन नगर पंचायत अंतर्गत मिथिला पाग मखाना एफटीसीओ हॉल, बलवा चौक में किया गया. इस शिविर का संचालन प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, नवहट्टा द्वारा किया गया. प्रशिक्षण शिविर में चयनित 25 नव प्रशिक्षित महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए पैंट, शर्ट और स्कर्ट सिलने का विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. ग्राम पंचायत मुरादपुर के मुखिया राहुल झा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर इन महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया. मुखिया राहुल झा ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पंचायत मुरादपुर में स्थापित होने वाला रीजनल सिलाई सेंटर जिले के लिए एक मॉडल सेंटर बनेगा. यहां आंगनबाड़ी के बच्चों की यूनिफॉर्म सिलने का कार्य किया जायेगा, जिसमें 50 उत्कृष्ट प्रशिक्षित महिलाओं को स्थायी रोजगार दिया जायेगा. यह पहल महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ठोस और प्रेरणादायक कदम है. जानकारी दी गयी कि इस अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 225 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इनमें से प्रथम चरण में 50 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को रीजनल सिलाई सेंटर में स्थायी रूप से नियोजित किया जाएगा, जबकि अन्य को सहायक कार्यों से जोड़ा जायेगा. यह पहल महिला सशक्तिकरण, आर्थिक स्वावलंबन और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की दिशा में जिले की एक सराहनीय और अनुकरणीय शुरुआत के रूप में देखी जा रही है. इस मौके पर जीविका के प्रखंड समन्वयक आलोक मिश्रा, जिला जीविकोपार्जन प्रबंधक, प्रशिक्षक आशीष कुमार, जीविका के संतोष मिश्रा, सीएफ अध्यक्ष मंजू दीदी, ट्रेनर चांदनी दीदी एवं सुलेखा खातून सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel