पौधरोपण का कार्य पांच जून से 31 अगस्त तक सहरसा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अमृत मित्रा प्रेमवर्क के माध्यम से पौधारोपण अभियान को लेकर बुधवार को संजय गांधी उद्यान में नगर आयुक्त सुशील कुमार ने एसएचजी की महिलाओं के बीच किट वितरण कर पौधरोपण के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य में हरित संरचना को सुदृढ़ करना है एवं शहरी तप प्रभाव को कम करना है. इस अभियान के तहत डे नूलम के स्वयं सहायता समुह की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर वुमन फॉर ट्री थीम पर काम शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के प्रथम चरण में जगह चिन्हित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 21 से 23 मई तक चलेगा. जबकि दूसरे चरण में पौधरोपण का कार्य पांच जून से 31 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने कहा कि इसके तहत शहर के विभिन्न विभागों में पौधरोपण को लेकर चयन किया जा रहा है. जहां साइट विजिट करते एसएचजी महिलाओं को किट देते पौधरोपण के लिए जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ इसकी सुरक्षा के भी प्रबंध किये जायेंगे. मौके पर नगर मिशन प्रबंधक आनंद कुमार, आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है