विकास भवन सभागार में प्रेसवार्ता कर मंत्री ने दी जानकारी छह प्रखंडों के लिए गोदाम निर्माण का किया शिलान्यास सहरसा जिले में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने विकास भवन सभागार में बुधवार को प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में किये जा रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय सहकारिता मंत्री सह गृह मंत्री किसानों के हित में कार्य कर रहे हैं. राज्य सरकार किसने के हर संभव सहायता के लिए खड़ी है एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ देने का कार्य कर रही है. किसान किस तरह खुशहाल रहे इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग से सहकारिता विभाग को हटाकर किसानों के हित में कार्य को संपन्न कराया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों में तैयार पांच गोदाम का उद्घाटन किया. वहीं छह प्रखंडों के लिए गोदाम निर्माण का शिलान्यास किया. उन्होंने सौर बाजार के गम्हरिया, सत्तरकटैया के पटोरी, सलखुआ के सलखुआ, सिमरी बख्तियारपुर के खोम्हौती एवं सोनपुरा में तैयार गोदाम का उद्घाटन किया. वहीं महिषी प्रखंड के तेलवा पश्चिमी, कुंदह एवं वीरगांव, नवहट्टा प्रखंड के सत्तौर, सोनवर्षा प्रखंड के काशनगर, कहरा प्रखंड के चैनपुर में चयनित गोदाम का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है