सोनवर्षाराज . थाना क्षेत्र के बेहट गांव में जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है. थाने को दिए आवेदन में देहद पंचायत के बेहट गांव निवासी रविंद्रनाथ झा ने बताया कि घर में सीढ़ी का निर्माण करा रहा था. इस दौरान सगा छोटा भाई अरविंद कुमार झा सीढ़ी बनाने का विरोध जताते हुए सीढ़ी बनाने के एवज में पचास हजार रुपये मांगने लगा. जिसका विरोध जताने पर आरोपित भाई अपने बाल बच्चों के साथ पीड़ित के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान आरोपित ने पीड़ित के गले में पहना सोने का चेन छीन लिया. इस दौरान आरोपित ने पीड़ित को बचाने आये अपने छोटे भाई सुजीत कुमार के साथ भी मारपीट की. मारपीट में गंभीर रूप से घायल रवींद्रनाथ झा को परिजन के सहयोग से इलाज के लिए सोनवर्षाराज सीएचसी ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है