सौरबाजार . राजद के शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिशा निर्देश मिलने पर पंचायत स्तर पर कमेटी का विस्तार किया गया है. जिसमें प्रखंड के दो पंचायत सुहथ और कढ़ैया को छोड़कर सभी पंचायतों में पंचायत अध्यक्ष मनोनीत कर दिया गया है. खजुरी पंचायत में पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी दूसरी बार युवराज पासवान को दी गयी है. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा मिली जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाते हुए पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जायेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में पूरी तरह जोर शोर से काम किया जायेगा. स्थानीय लोगों ने कहा कि युवराज पासवान को दुबारा पंचायत अध्यक्ष बनने पर खासकर युवाओं में राजद मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब होगी. मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में कपिल देव यादव, जयचंद यादव, पुल्लो यादव, राजकिशोर यादव समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है