बिहार के समस्तीपुर में धार्मिक प्रतिमा को किसी असमाजिक तत्व ने तोड़ दिया. जिससे इलाके का माहौल बिगड़ गया. लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए और इस हरकत का विरोध जताया. स्थिति बिगड़ी तो पुलिस प्रशासन फौरन सक्रिय हुई. कई थानों की पुलिस व सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. घटना जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र की है.
बड़ी संख्या में जुटे लोग, प्रदर्शन किया
दरअसल, लोगों को जब यह जानकारी मिली कि किसी असमाजिक तत्व ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है तो लोग आक्रोशित हो गए. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. आक्रोशित लोगों ने आगजनी शुरू कर दी और नारेबाजी की जाने लगी.
ALSO READ: बिहार के इस होटल में रेड के बाद भी चल रहा था देह-धंधा, दर्जन भर महिला-पुरुष रंगे हाथों गिरफ्तार…



पुलिस ने माइकिंग के जरिए समझाया
इधर, पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाने-बुझाने और संयम से काम लेने की अपील की गयी. पुलिस पदाधिकारियों ने माइकिंग के जरिए आक्रोशित लोगों को समझाया और कानून को अपने हाथों में नहीं लेने की सलाह दी.