24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया में समधी ने की समधन की पिटाई, मामला जान चौंक जाएंगे आप

बेतिया : जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां एक समधी ने अपनी समधन की पिटाई कर दी है. बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले एक लड़के की शादी 5 साल पहले उसकी प्रेमिका से हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही दोनों में झगड़ा होने लगा और मामला यहां तक पहुंच गया.

बेतिया : प्रेम विवाह के बाद पति-पत्नी के बीच तकरार के बीच एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें बेटी के ससुराल पहुंचकर पिता ने अपनी समधन की पिटाई कर दी. यह मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है और प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

5 साल पहले हुआ था बेटे का प्रेम विवाह 

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अध्यक्ष अभिराम सिंह के मुताबिक, आईटीआई जयप्रकाश नगर वार्ड 31 निवासी मधुरमाला देवी ने थाना क्षेत्र के गनौली निवासी देवेंद्र राय और अभयानंद राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मधुरमाला देवी ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उनके बेटे हिमांशु कुमार सिंह का प्रेम विवाह वर्ष 2020 में देवेंद्र राय की पुत्री अमृता कुमारी से हुआ था. शादी के कुछ महीने बाद ही बेटे और बहू के बीच झगड़े शुरू हो गए थे, लेकिन पिछले आठ महीने से दोनों अच्छे तरीके से रह रहे थे. 22 फरवरी को फिर से किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, लेकिन मधुरमाला देवी ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था. इसके बाद बहू मायके चली गई थी. 

अलमारी की चाभी ना देने पर समधी ने पिटा 

पीड़िता के अनुसार, कुछ समय बाद बहू अपने पिता देवेंद्र राय और भाई अभयानंद राय के साथ वापस आई. जब वे आए, तो उन्होंने अलमारी की चाभी मांगी, और इसके बाद गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर देवेंद्र राय और बहू ने मारपीट शुरू कर दी. समधी देवेंद्र राय ने भी उन्हें जमीन पर गिराकर पिटाई की. डर के मारे मधुरमाला देवी ने अलमारी की चाबी दे दी, और देवेंद्र राय ने उसमें रखे एक लाख 63 हजार पांच सौ रुपये नकद और चार लाख रुपये मूल्य के आभूषण निकालकर ले गए. शोर मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपित फरार हो गए. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आरोपियों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई : पुलिस

यह घटना हालांकि पुरानी है, लेकिन 1 अप्रैल को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाने की बात की है. अभिराम सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

इसे भी पढ़ें : Waqf Bill : वक्फ बिल पास होते ही बागी हुए JDU के विधायक, बोले- कल सब नंगे हो गए

इसे भी पढ़ें : Patna : ‘पिता का नाम नहीं होता तो तेजस्वी को कौन जानता’, दिलीप जायसवाल का नेता प्रतिपक्ष पर हमला

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel