परसा. चांदपुरा पैक्स चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हुआ. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चली, जिसमें कुल 40.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव के लिए प्राथमिक विद्यालय चांदपुरा उर्दू में कुल पांच मतदान केंद्र बनाये गये थे. मतदान के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना या व्यवधान की सूचना नहीं मिली. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से मुस्तैदी दिखाई. महिला एवं पुरुष मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर पहुंचे. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुआ है. कहीं से भी किसी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है. मतदान समाप्त होने के बाद शाम पांच बजे से प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सत्याग्रह भवन में मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मतगणना कार्य को लेकर व्यापक व्यवस्था की गयी है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. प्रत्याशी समर्थकों एवं आम जनों की निगाहें अब परिणाम पर टिकी हैं. मतगणना पूर्ण होने के बाद निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. चुनाव परिणाम आने के बाद क्षेत्र में राजनीतिक समीकरणों पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है. वहीं स्थानीय स्तर पर पैक्स चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है