22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : नियोजन शिविर में 50 युवाओं को मिली नौकरी, खिले चेहरे

saran news : बोले युवा-बिहार सरकार का यह विभाग लाखों युवाओं को दे रहा है रोजगार

छपरा. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के प्रांगण में सोमवार को नियोजन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में एमआरएफ लिमिटेड कंपनी ने संशोधित 50 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए 50 उम्मीदवारों को औपबंधिक रूप से हैदराबाद और भरूच (गुजरात) स्थित संयंत्रों में मशीन ऑपरेटर के पद के लिए चयनित किया गया. इस नियोजन कैम्प का उद्घाटन भरत जी राम, सहायक निदेशक (नियोजन), सारण प्रमंडल ने किया.

युवाओं के सपनों को साकार कर रहा है श्रम संसाधन विभाग

नौकरी प्रार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग का नियोजन पक्ष संविधान में निहित कल्याणकारी राज्य की संकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने उपस्थित युवाओं को स्टडी किट योजना, टूल किट योजना सहित नियोजन पक्ष की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उनसे इनका लाभ लेने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि नियोजनालय युवाओं को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा.

नियोजनालय की आगामी योजनाएं

इसके अतिरिक्त, उन्होंने नियोजनालय की आगामी योजना की भी जानकारी दी, जिनमें ””””सुपर 20 बैच”””” जैसी योजना शामिल है, जो बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए योग्य युवाओं को मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध करायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह नियोजन कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है और अभ्यर्थियों को सतर्क करते हुए सलाह दी कि किसी भी प्रकार के ठगों के बहकावे में न आएं, जो नौकरी दिलाने के नाम पर भ्रामक जानकारी देकर पैसे ऐंठने का प्रयास करते हैं. कार्यक्रम की सफलता में पिंकी भारती, नियोजन पदाधिकारी, क़ुदरतुल्लाह फ़राज़, प्रशिक्षु नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय और विजेंद्र कुमार समेत छपरा के सभी पदाधिकारियों एवं सहकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

आज अमनौर में लगेगा कैंप, मिलेगी नौकरी

साथ ही, एक अन्य नियोजन कैंप का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय 22 जुलाई को करेगा, जिसमें फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर एवं सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के कुल 35 पदों पर चयन किया जायेगा. यह नियोजन कैंप प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक, बीएसडीसी (अमनौर) प्रखंड परिसर में आयोजित किया जायेगा. इस कैंप में भाग लेने के लिए 12वीं उत्तीर्ण, 18 से 35 आयु वर्ग के अभ्यर्थी पात्र होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel