अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के ढोरलाही नारापर के पास रविवार सुबह हथियारबंद अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से 90 हजार रुपये लूट लिये. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब संचालक दिनेश कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू दिव्यांग सीएसपी केंद्र खोलकर रोजाना की तरह अंदर काम कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित के अनुसार, सुबह करीब 9:45 बजे अमनौर की ओर से दो बाइकों पर सवार चार युवक पहुंचे, जिनमें से तीन अपराधी पिस्टल लिये हुए थे. वे सीधे सीएसपी केंद्र के अंदर घुसे और संचालक को पिस्टल दिखाकर 90 हजार रुपये से भरा बैग और उनका मोबाइल फोन लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी सोनहो की दिशा में फरार हो गये.
घटना के बाद मची अफरातफरी, पुलिस को दी गयी सूचना
जैसे ही अपराधी भागे, संचालक दिनेश कुमार सिंह ने शोर मचाया, जिससे स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना कर पीड़ित से पूछताछ शुरू की. स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटायी जा रही है. सीएसपी संचालक दिनेश कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू ने अमनौर थाना में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. वहीं डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है