दिघवारा. सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में उत्साह चरम पर है. प्रखंड के आमी स्थित मां अंबिका भवानी मंदिर सहित नगर के चकनूर स्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर और क्षेत्र के अन्य शिवालयों में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.
इस अवसर को भव्यता के साथ मनाने के लिए मंदिर समितियों और स्थानीय प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती है. हर सोमवारी की तरह, इस बार भी अंतिम सोमवारी पर मां अंबिका भवानी मंदिर में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु इस पावन स्थल पर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करेंगे तथा मां अंबिका भवानी के दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना करेंगे. गंगा घाटों से जल लेकर श्रद्धालु विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद गांव लौटेंगे और स्थानीय शिवालयों में भी जलाभिषेक करेंगे.
अंतिम सोमवारी पर बाबा गुप्तेश्वर नाथ शिव मंदिर में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
चकनूर स्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर में भी अंतिम सोमवारी के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी. भक्त पंक्तिबद्ध होकर बाबा गुप्तेश्वर नाथ पर धतूरा, बेलपत्र, फूल, दूध, शहद आदि के साथ जलाभिषेक करेंगे और व्यक्तिगत तथा पारिवारिक सुख-शांति की कामना करेंगे. मंदिर समिति के सदस्य, युवा वर्ग और पुलिस-प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा में सबसे आगे रहेंगे. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ गश्ती दल भी चौकसी बरतेंगे ताकि किसी असुविधा या हादसे की आशंका न रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है