छपरा. युवाओं में एचआइवी एड्स एवं संबंधित अन्य स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता हेतु राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नयी दिल्ली, भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर रेड रन 2025 का आयोजन किया जाना है. इस संदर्भ में रेड रिबन क्लब नोडल अधिकारी सह समन्वयक, जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा प्रो हरिश्चंद ने बताया कि सभी जिलों व महाविद्यालयों में रेड रन पांच किलोमीटर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है. इसमें रेड रिबन क्लब के सदस्य, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट तथा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं. सर्वप्रथम महाविद्यालय स्तर पर इसका आयोजन होगा, जिसमें पांच छात्र एवं पांच छात्राओं (अधिकतम 10 प्रति महाविद्यालय) का चयन किया जाना है. चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय रेड रन 2025 में भाग लेंगे. सारण, सीवान और गोपालगंज जिला के लिए डॉ. अनुपम कुमार सिंह, डॉ अपर्णा पाठक तथा डॉ प्रवीण कुमार पांडेय को रेड रिबन क्लब नोडल अधिकारी बनाया गया है. सभी अपने महाविद्यालय में रेड रन 2025 का आयोजन कर छात्र एवं छात्राओं की सूची दो अगस्त तक जिला नोडल पदाधिकारी को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे. इस कार्यक्रम के सफल सहयोग हेतु सभी नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है