छपरा. सदर अस्पताल स्थित नवनिर्मित मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर यूनिट के शौचालय के पास चोरी की कोशिश कर रहे एक चोर को रंगेहाथ कर्मचारियों के सहयोग से पकड़ लिया गया.
उक्त घटना के संदर्भ में कर्मचारियों द्वारा अस्पताल प्रबंधक को इसकी सूचना दी गयी, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना भगवान बाजार थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गये चोर से पूछताछ की. उक्त चोर की निशानदेही पर पुलिस ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र की कबाड़ी गली स्थित एक कबाड़ी दुकान पर छापेमारी की. उक्त दुकान से पुलिस ने अस्पताल से चुराये गये नल, पाइप, बिजली के तार समेत अन्य सामान को बरामद कर लिया. पुलिस ने कबाड़ी दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों चोर मालखाना चौक निवासी शिवनंदन बांसफोड़ के पुत्र किशन कुमार बांसफोड़ और रतनपुरा मुहल्ला निवासी स्व भगवान साह का पुत्र श्रवण कुमार है. दोनों के खिलाफ अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.अस्पताल में बढ़ीं चोरी की घटनाएं
विदित हो कि सदर अस्पताल में बीते कुछ महीनों से चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. सिविल सर्जन कार्यालय, भव्या कंट्रोल रूम, एनआरसी कार्यालय समेत अन्य स्थानों से पूर्व में भी चोरी की शिकायतें दर्ज करायी जा चुकी हैं. एनआरसी कार्यालय में लगाये गये बिजली के तार को भी बीते रविवार को इन्ही द्वारा चोरी कर बेचा व खरीदा गया था. बढ़ती चोरी की घटना को देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर कर्मचारियों तथा सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया था, ताकि उक्त चोर को पकड़ लिया जाये. भगवान बाजार पुलिस तथा डायल 112 की टीम भी नियमित तौर पर आसपास के मुहल्लों में गश्ती करती है. लेकिन, इसके बावजूद भी इस तरह की घटना कहीं न कहीं पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है