परसा. थाना क्षेत्र के बहलोलपुर दियारा गांव में बिजली की करेंट की चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी प्राप्त करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक महिला की पहचान थाना क्षेत्र के बहलोलपुर दियारा गांव निवासी सुरेंद्र हजरा की 37 वर्षीया पत्नी श्री देवी बतायी जाती है. परिजनों ने बताया कि बारिश तेज हो रही थी और घर आंगन में इधर-उधर पानी फैला हुआ था. इसी दौरान लोहे के गेट में करेंट आ जाने से उसकी चपेट में महिला आ गयी. इधर, मौत की खबर मिलते ही पति सुरेंद्र हजरा, सास गुलबिया देवी, पुत्र अभिषेक कुमार, आनंद राज, पुत्री काजल कुमारी, सपना कुमारी, छोटी कुमारी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है