भेल्दी. छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर मोलनापुर के समीप मंगलवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला नजमा खातून (48 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्चा घायल हो गया. मृतका भेल्दी थाना क्षेत्र के पटराही गांव निवासी जाहिर हुसैन की पत्नी थी. जानकारी के अनुसार नजमा खातून अपने पति जाहिर हुसैन के साथ बाइक से गड़खा जा रही थीं, तभी मोलनापुर के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज गति वाले ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही भेल्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
वैशाली के मजदूर की करेंट की चपेट में आने हुई मौत
छपरा. नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक से नेहरू चौक जाने के रास्ते में बिजली पोल से सटे लघुशंका कर रहे एक मजदूर को करेंट का तेज झटका लग गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग राम माली टोला निवासी बैजनाथ सिंह के 25 वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार के रूप में हुई है. वह अपने दो साथी मजदूरों के साथ काम की तलाश में छपरा आया था. साथी मजदूर प्रकाश कुंड (मुर्शिदाबाद) और खरवन सिंह (वैशाली) ने बताया कि टुनटुन पीछे रह गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है