परसा. थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजनी बाजार में 29 जुलाई की सुबह करीब आठ बजे एक किशोरी के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़ने अंजनी बाजार आई थी, तभी चार व्यक्तियों ने उसे जबरन अगवा कर लिया. घटना के संबंध में लड़की के पिता ने परसा थाना में लिखित आवेदन देकर चार व्यक्तियो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपनी बेटी को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाते हुए बताया कि घटना के समय उनकी बेटी भाई को विद्यालय छोड़ने गयी थी, लेकिन लौटकर नहीं आयी. काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तब जाकर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित प्राथमिकी दर्ज कर ली है और घटना की छानबीन में जुट गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि अपहरण की घटना की जांच की जा रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पीड़िता की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. परिजन बेटी की सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है