23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : मानपुर से गड़खा तक सड़क चौड़ीकरण की मिली स्वीकृति

जिले के सड़क नेटवर्क के विकास की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है. मानपुर से गड़खा तक सड़क को 10 मीटर चौड़ा करने की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. यह परियोजना केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआइएफ) के अंतर्गत स्वीकृत की गई है.

छपरा.

जिले के सड़क नेटवर्क के विकास की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है. मानपुर से गड़खा तक सड़क को 10 मीटर चौड़ा करने की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. यह परियोजना केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआइएफ) के अंतर्गत स्वीकृत की गई है. बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा 18 किलोमीटर लंबे इस सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 8147.58 लाख रुपये (करीब 81 करोड़) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह सड़क मानपुर (एनएच-19) के लेफ्ट आउट पोर्शन से प्रारंभ होकर गड़खा बाजार (एनएच-722) तक जायेगी. इस मार्ग में भैरवपुर, मटिहान चौक, कमालपुर, मौलवी बाजार, मिर्जापुर, रामगढ़ा, वसंत बाजार, कुदरबाधा, चिंतामनपुर, रामपुर, कदना बाजार और गुहम्मदपुर जैसे महत्वपूर्ण गांव और बाजार आते हैं. चौड़ीकरण से क्षेत्र में यातायात सुगम, तेज और सुरक्षित हो सकेगा. सांसद श्री रूडी ने इस योजना को सीआरआइएफ में सम्मिलित कराने हेतु बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से निरंतर संवाद, पत्राचार और व्यक्तिगत मुलाकातें की थीं. उन्हीं के प्रयासों से यह योजना मंजूरी के चरण तक पहुंच सकी है. उन्होंने यह भी बताया कि सड़क के उन हिस्सों में जहां जलजमाव की समस्या रहती है, वहां प्रभावी जल निकासी के लिए नाला निर्माण भी प्रस्तावित है. इसके अलावा इस पथ को निकट भविष्य में गड़खा बाइपास से जोड़ने और गंगा नदी पर प्रस्तावित नए पुल से दिघवारा बिंदु तक पहुंच बनाने की योजना भी बन रही है. इस परियोजना से क्षेत्रीय संपर्क, रोजगार, आर्थिक गतिविधियों और शहरी विकास को बड़ा लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel