23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीनी विवाद ने ली रिटायर्ड सैनिक की जान, कहासुनी के बाद पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Bihar Crime: सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी उत्तर टोला गांव में एक रिटायर्ड सैनिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार देर रात की है. मृतक की पहचान महेश प्रसाद राय के रूप में हुई है.

Bihar Crime: सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी उत्तर टोला गांव में एक रिटायर्ड सैनिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार देर रात की है. मृतक की पहचान महेश प्रसाद राय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि हत्या का कारण 20 वर्षों से चला आ रहा जमीनी विवाद है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक भारतीय सैनिक से रिटायर होने के बाद गांव में खेती-बाड़ी का काम करते थे.

लाठी-डंडों से चला हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात किसी बात को लेकर दो पक्षों की महिलाओं में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते इस झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया. थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मिलकर पूर्व सैनिक महेश राय पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी

मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद से आरोपित परिवार अपने घर में ताला लगाकर फरार है. घटना की सूचना मिलने पर देर रात एसपी शिखर चौधरी, साइबर डीएसपी अमन और मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को शांत किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक की पत्नी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपसी विवाद में हुई घटना

मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर के अनुसार यह घटना आपसी विवाद के कारण घटी है. जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई. सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में कंटेनर से 50 लाख की विदेशी शराब जब्त, हरियाणा से लाई गई थी खेप

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel