24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंदिरा आवास और लोन के नाम पर करते थे ठगी, बिहार में दो ठगों के पास से 53 लाख नकद और ढेरों गहने बरामद

Bihar Crime News: छपरा के जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर ठग गिरोह का खुलासा किया है, जो महिलाओं को इंदिरा आवास और लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों के गहने और नकदी ठगता था. गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सोना, चांदी और नकद बरामद किया गया है.

Bihar Crime News: बिहार के छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जो खुद को एनजीओ से जुड़ा बताकर गरीब और अशिक्षित महिलाओं को इंदिरा आवास योजना और लोन दिलाने का लालच देकर ठगी करता था. इस गिरोह के दो सदस्यों- मुकेश कुमार और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

फोटो खींचने के बहाने उतरवा लेते थे गहने

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक ग्रामीण महिलाओं से फोटो खींचने के बहाने उनके गहने उतरवा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मौके से 808.31 ग्राम सोने के गहने, 1060.10 ग्राम चांदी के आभूषण, 53.30 लाख रुपये नकद, एक बाइक और एक मोबाइल फोन जब्त किया.

ठगों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू

एसएसपी कुमार आशीष ने बताया कि यह गिरोह जलालपुर, मढ़ौरा, गड़खा, अवतारनगर, दरियापुर और पुनपुन थाना क्षेत्र में सक्रिय था और दोनों आरोपी पहले से कई मामलों में वांछित थे. उनके खिलाफ BNS की धारा 107 के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

लंबे समय से महिलाओं के साथ करते थे ठगी

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से महिलाओं को सरकारी योजना का लालच देकर गहने उतरवाते थे और फिर उन्हें बेचकर या बदलकर नए आभूषण खरीदते थे ताकि किसी को शक न हो. पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह में और भी सदस्य शामिल हो सकते हैं और उनकी तलाश जारी है.

पुलिस ने महिलाओं से की अपील

पुलिस ने आमजन, खासकर महिलाओं से अपील की है कि किसी भी अजनबी या कथित संस्था के सदस्य की बातों में न आएं और तुरंत स्थानीय पुलिस या 112 नंबर पर सूचना दें. जलालपुर पुलिस द्वारा गठित SIT टीम की इस बड़ी सफलता पर जिला प्रशासन ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है.

Also Read: तेजप्रताप ने RJD पार्टी और परिवार वालों को किया अनफॉलो, बहन मीसा, राज लक्ष्मी से भी बनाई डिजिटल दूरी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel