Bihar News: सारण नहर प्रमंडल के एसडीओ दीपक कुमार ने नहर किनारे खेती करने वाले किसानों के खेत तक पानी पहुंचने का लक्ष्य रखा है. इसको लेकर उन्होंने शनिवार को मैरवा में किसानों के साथ एक बैठक की. सिंचाई की समस्या को लेकर हुई इस बैठक में उन्होंने किसानों को सिंचाई की व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
किसानों की मांग
इस बैठक में मैरवा, गुठनी, आदर, रघुनाथपुर, गुठनी और दरौली के सैकड़ों किसान मौजूद थे. इस दौरान मैरवा के प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र भगत ने नहरों में 484 क्यूसेक पानी आने के बाद और 50 क्यूसेक पानी को बढ़ाने, जलवाहा का सफाई कराने, आउटलेट का निर्माण कराने, नहर के सर्विस रोड का निर्माण कराने, नहरों पर क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराने की मांग रखी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिया निर्माण की मांग
इसके अलावा जल संसाधन विभाग से कई स्थानों पर पुलिया निर्माण कराने की मांग रखी गई. एसडीओ दीपक कुमार ने कहा कि बैठक में कुछ किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचने की बात सामने आई है. अब किसानों की हर समस्या की जांच ग्राउंड स्तर पर की जाएगी. जरूरी मरम्मत कार्य और सुधार कार्य जल्द से जल्द शुरू किये जायेंगे. कार्यपालक अभियंता ई सुरेश कुमार ने किसानों के सभी खेतों तक पानी पहुंचाये जाने की बात कही. विभाग की टीम जल्द से जल्द इसका निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाएगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार वासियों को बड़ी राहत: ग्रामीण और शहरी इलाकों में अब इतने घंटे मिलेगी बिजली